वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यार्थियों ने दिखाया टैलेंट

0
315
Students showed their talent in annual function and prize distribution ceremony
Students showed their talent in annual function and prize distribution ceremony

जयपुर। एस.वी पब्लिक स्कूल आदर्श नगर का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की थीम ‘जिंदगी के रंग’ पर आधारित थी । सेंट मीरा ब्रदरहुड सोसायटी के अध्यक्ष कमल वासवानी जी, सेंट मीरा ब्रदरहुड सोसायटी के सचिव वासुदेव थावानी, साधु वासवानी पब्लिक स्कूल के सचिव डॉ कमलेश कुमार खिलनानी , सेंट मीरा ब्रदरहुड सोसायटी के फाइनेंस सचिव रमेश गुरसहानी, सेंट मीरा ब्रदरहुड सोसायटी के जॉइंट सेक्रेटरी अशोक देवानी और तीनों संस्थानों की प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

एस.वी. पब्लिक स्कूल की प्राचार्या अल्पा मालविया द्वारा विद्यालय की प्रबंधन समिति के सदस्यों का स्वागत किया गया । विद्यालय सचिव डॉ कमलेश कुमार खिलनानी जी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया । तत्पश्चात विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘ माइलस्टोन ‘ का विमोचन किया गया। गत वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र ,पदक और ट्रॉफी प्रदान किए गए । सेंट मीरा ब्रदरहुड सोसायटी के अध्यक्ष श्री कमल वासवानी जी ने छात्रों को मार्गदर्शित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि वह पूर्ण आत्मविश्वास और निष्ठा से अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रयास करें । उन्होंने छात्रों को सह- शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया । विद्यालय प्राचार्य अल्पा मालविया द्वारा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

एनसीसी कैडेट ने पधारे हुए सभी आगंतुकों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया । विद्यालय के बैगपाइप बैंड ने शानदार प्रस्तुति दी।सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रार्थना ‘ इतनी शक्ति हमें देना दाता ‘ से किया गया। तत्पश्चात गणेश वंदना ‘ देवा श्री गणेशा ‘ ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जहां ‘ मटरगश्ती ‘ और ‘ गोलमाल ‘ में बचपन की मस्ती दिखी वहीं मोटिवेशनल डांस ‘ आरंभ है प्रचंड’ में जोश । फ्यूजन डांस , राजस्थानी नृत्य और क्लासिकल नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here