विद्यार्थियों से पूछे रामायण से जुड़े प्रश्न, पुरस्कार में मिली हनुमान चालीसा

0
92
Students were asked questions related to the Ramayana.
Students were asked questions related to the Ramayana.

जयपुर। श्री हनुमान चालीसा प्रबंध समिति की ओर से अर्थ सहित हनुमान चालीसा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम एक निजी विद्यालय में आयोजित किया गया। समिति के संस्थापक संत अमरनाथ महाराज ने बच्चों को हनुमान चालीसा कंठस्थ करने के महत्व के बारे में बताते हुए उन्हें अर्थ सहित हनुमान चालीसा पुस्तिकाएं भेंट कीं।

बच्चों से चौपाइयों के अर्थ पूछे गए, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया—प्रथम पुरस्कार अजय खूंटेटा, द्वितीय पुरस्कार शिरीष चतुर्वेदी, तृतीय पुरस्कार ब्रजेश सिंह ने जीता। पुरस्कार समिति सदस्य सरदार राजन सिंह ने प्रदान किए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं रामधुन से हुई।

इसके बाद विद्यार्थियों ने सामूहिक संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ किया। स्कूल के संस्थापक मनोज कुमार अग्रवाल ने माला और दुपट्टा पहनाकर सभी का अभिनंदन किया। इस दौरान समिति सदस्य महेश बम्ब, सरदार राजन सिंह, सत्यनारायण गुप्ता, भागचंद वर्मा, प्रधानाध्यापक डॉ. हरिता अग्रवाल सहित सभी अध्यापक एवं अनेक भक्त उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here