पुलिस थाना हरमाड़ा का उपनिरीक्षक पुलिस (एसआई) रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
266
Sub Inspector of Police (SI) of Police Station Harmara arrested taking bribe
Sub Inspector of Police (SI) of Police Station Harmara arrested taking bribe

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय की जयपुर नगर प्रथम टीम ने मंगलवार देर शाम को कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना हरमाड़ा जयपुर (पश्चिम) पुलिस कमिश्नरेट में तैनात उपनिरीक्षक पुलिस (एसआई) सोनूराम को परिवादी से चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर प्रथम टीम को परिवादी ने शिकायत दी गई कि उसके विरूद्ध दर्ज प्रकरण में धाराएं हल्की करने, आरोपी परिवार के एक सरकारी कार्मिक मुलजिम नहीं बनाने तथा अधिक पीसी रिमाण्ड नहीं लेने की एवज में प्रति व्यक्ति 40 हजार रुपये के हिसाब से आरोपी उपनिरीक्षक पुलिस (एसआई) सोनूराम दो लाख रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है।

एसीबी की जयपुर नगर प्रथम टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करमे हुए उपनिरीक्षक पुलिस (एसआई) सोनूराम (बैच-2021) को परिवादी से चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here