जयपुर। ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने पांच घंटे की पूछताछ के बाद रविवार देर रात को कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य रामू राम राईका को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि रामू राम राईका को 4 जुलाई 2018 को तत्कालीन वसुंधरा राजे सरकार के दौरान आरपीएससी का सदस्य बनाया गया था और 4 जुलाई 2022 तक सदस्य रहे। एसओजी एडीजी वीके सिंह ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य रामू राम राईका ने पूछताछ में स्वीकार किया था कि एसआई भर्ती-2021 से पूर्व 2016 की आरएएस भर्ती का भी बेटा-बेटी ने एग्जाम दिया था।
हालांकि वह सफल नहीं हुए थे। यूपीएससी का भी एग्जाम दिया था। एसआई भर्ती- 2021 में भी जब बैठे तो आयोग के नियमों की पालना की गई थी। इस एग्जाम में राईका की बेटी शोभा को 5वीं व बेटे देवेश को 40वीं रैंक मिली थी। सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में राईका की बेटी शोभा को 5वीं और बेटे देवेश को 40वीं रैंक मिली थी। भर्ती परिणाम के बाद से ही राईका पर कई लोगों ने धांधली करने का आरोप भी लगाया था।