July 17, 2025, 2:10 pm
spot_imgspot_img

उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला: आरपीएससी सदस्य कटारा के सहयोगी कुंदन कुमार की बेटी, भतीजा और भतीजी गिरफ्तार

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने कार्रवाई करते हुए पूर्व आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के सहयोगी कुंदन कुमार की बेटी, भतीजा और भतीजी को गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 में का पेपर लीक करने वाले पूर्व आर.पी.एस.सी. सदस्य बाबूलाल कटारा ने अपने सहयोगी कुन्दन कुमार पण्ड्या को पेपर दिया था। कुंदन ने यह पेपर बेटी रिद्धी पण्ड्या, भतीजा नैतिक पण्ड्या एवं भतीजी नेहा पण्ड्या को दे दिया था। पेपर मिलने के बाद तीनों ने परीक्षा दी और पास भी हो गए। लेकिन तीनों फिजिकल में पास नहीं हो सके।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(एडीजी)एसओजी वीके सिंह ने बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा 2021 की जांच कर रही टीम को कुछ इनपुट मिले। जिस के आधार पर टीम ने जांच करना शुरू किया। जांच में तथ्य सही मिलने पर एसओजी की टीम ने बाबूलाल कटारा के सहयोगी की बेटी,भतीजा-भतीजी को गिरफ्तार किया।

लीक पेपर लेने के मामले में एसओजी ने आरोपी कुन्दन कुमार पण्ड्या पुत्र दिनकर पण्ड्या निवासी ब्राह्मण बस्ती, टामटिया तहसील सागवाड़ा पुलिस थाना वरदा जिला डूंगरपुर को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। कुंदन तृतीय श्रेणी अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कन्यालाघाटा, पालवडा, डूंगरपुर में तैनात था।

आरोपी ने लीक पेपर सबसे पहले अपनी बेटी रिद्धी पण्ड्या उसके बाद अपने भाई लोकेन्द्र पण्ड्या निवासी टामटिया तहसील सागवाडा पुलिस थाना वरदा जिला डूंगरपुर के पुत्र नैतिक पण्ड्या एवं भाई की पुत्री नेहा पण्ड्या को दिया था। जिस से वह परीक्षा में पास हो गए थे। लेकिन तीनों ही फिजिकल में फेल होने से उनका चयन नहीं हो पाया था।

जिस पर आज रिद्धी पण्ड्या, नैतिक पण्ड्या एवं नेहा पण्ड्या को पूछताछ के लिए एसओजी मुख्यालय बुलाया गया। जांच के बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया कल तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इस केस में अब तक एसओजी 116 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles