उपखण्ड कार्यालय वरिष्ठ सहायक (रीडर) व दलाल 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
159
Subdivision office senior assistant (reader) and broker arrested taking bribe
Subdivision office senior assistant (reader) and broker arrested taking bribe

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टोंक टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय उपखण्ड अधिकारी नैनवा जिला बूंदी के वरिष्ठ सहायक (रीडर) मारूती नन्दन और सह आरोपी (दलाल) सफाईकर्मी लक्ष्मीकांत को पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी टोंक टीम को पीड़िता ने शिकायत दी कि उसका उपखण्ड कार्यालय नैनवा में लंबित वाद में स्टे आदेश करवाने की एवज में वरिष्ठ सहायक (रीडर) मारूती नन्दन 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टोंक झाबरमल ने ट्रैप की कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ सहायक (रीडर) मारूती नन्दन और सह आरोपी (दलाल) सफाईकर्मी लक्ष्मीकांत को पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here