उपखण्ड अधिकारी (आरएएस) दो लाख रुपये एवं कीमती डिनर-सैट रिश्वत के रूप में लेते गिरफ्तार

न्यायालय के डिक्री की पालना करवाने की एवज में रिश्वत के रूप में मांगे 5 लाख रुपये या 20 बीघा जमीन

0
226

 जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय की स्पेशल यूनिट-द्वितीय जयपुर टीम ने मंगलवार देर रात को  झुंझुनूं में कार्रवाई करते हुये उपखण्ड अधिकारी खेतड़ी जिला झुंझुनूं (आरएएस) बंशीधर योगी को परिवादी से 2 लाख रुपये और कीमती डिनर-सैट रिश्वत्त के रूप में लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की स्पेशल यूनिट द्वितीय जयपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी जमीन के विवाद में न्यायालय द्वारा उसके पक्ष में दी गई डिक्री की पालना करवाने की एवज में उपखण्ड अधिकारी (आरएएस)  बंशीधर योगी ने पहले 20 बीघा जमीन अपने नाम करवाने की मांग की। जब परिवादी ने असमर्थता जाहिर करने पर 5 लाख रुपये रिश्वत के रूप में मांग की।

इस पर परिवादी के अनुनय विनय करने पर उपखण्ड अधिकारी (आरएएस) 3 लाख रुपये रिश्वत लेने पर सहमत हुआ है। जिस पर एसीबी की स्पेशल यूनिट द्वितीय जयपुर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए उपखण्ड अधिकारी (आरएएस) बंशीधर योगी को 2 लाख रुपये और कीमती डिनर-सैट रिश्वत के रूप में लेते गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि उपखण्ड अधिकारी (आरएएस)  ने  शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 1 लाख रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here