जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जालोर टीम ने कार्रवाई करते हुए कार्यालय उपखण्ड अधिकारी आहोर जिला जालोर के रीडर (सहायक प्रशासनिक अधिकारी) विरेन्द्र कुमार नाग,कार्यालय में कार्यरत होमगार्ड जगदीश सिंह और (प्राइवेट व्यक्ति) दिनेश को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी जालोर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसका से उपखण्ड कार्यालय में विचाराधीन अपील में विपक्षीगण को नोटिस जारी करने की एवज रीडर (सहायक प्रशासनिक अधिकारी) विरेन्द्र कुमार नाग एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जिस पर एसीबी जालोर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए रीडर वीरेन्द्र कुमार नाग ने परिवादी से 25 हजार रुपये प्राप्त कर कार्यालय में कार्यरत होमगार्ड जगदीश सिंह को दिये ।
जिसने यह रिश्वत प्राइवेट व्यक्ति दिनेश कुमार पकड़ाये। जो कार्यालय उपखण्ड अधिकारी आहोर कार्यालय के बाहर नाश्ता केबिन संचालित करता है। एसीबी ने रिश्वत के पच्चीस हजार रुपये बरामद कर रीडर,होमगार्ड एवं एक प्राइवेट व्यक्ति को गिरफ्तार किया।