राष्ट्रीय प्रवक्ता बने बिहार समाज संगठन के सुभाष बिहारी

0
293
Subhash Bihari of Bihar Samaj Organisation became national spokesperson
Subhash Bihari of Bihar Samaj Organisation became national spokesperson

जयपुर। बिहार समाज संगठन के विशेष शिष्ट मंडल एवं कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में सुभाष बिहारी को मनोनीत किया है | समाज के कोर कमेटी द्वारा उनको प्रमाण पत्र दिया गया है। कोर कमिटी व विशेष शिष्ट मंडल के सदस्यों ने व्यापक स्तर पर समाज की ओर से कार्य विस्तार पर चर्चा किया गया।

बिहार समाज संगठन ने अपने आगामी कार्यक्रम को रूपरेखा के बारे विस्तार से बताया | आगामी कार्यक्रमों को देखते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन शर्मा व राष्ट्रीय महामंत्री चंदन कुमार एवं तमाम पदाधिकारियों और कोर कमेटी सदस्य को अवगत कराया गया।

सुभाष बिहारी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए संगठन की राष्ट्रीय प्रवक्ता का दायित्व संभालने के स्वीकृति प्रदान की | राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुरेश पंडित ने बताया कि साॕल, साफा एवं गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया गया | समाज की ओर से स्वागत व अभिनंदन सम्मान स्वरूप किया गया।कोर कमेटी के सदस्य राम आशीष पॖजापति, चंदन रावत, सुशील कुमार सिंहा, डॉ अरविंद कुमार ओझा, संजीव मिश्रा, चंदन सिंह आदि उपस्थित थे। समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here