जयपुर। घुमंतु अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त समाज के लिए भजनलाल सरकार ने अलग से विकास कार्यक्रम की घोषणा कर उनके पालना कर रहे अधिकारियों के साथ तालमेल रख घुमंतू समाज हित में यथा स्थान पर पट्टों के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को घुमंतू समाज के दस्तावेज सौंपे गये।
ज्ञातव्य रहे की छह जनवरी से सत्ताईस जनवरी 2025 तक जयपुर के लूनियावास स्थित सपेरों की ढाणी में स्थानीय स्तर पर प्रशासन की असफलता के कारण भू माफियाओं को मिल रही शह से नाराज होकर भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार के नेतृत्व में चामुंडा माता मंदिर के प्रांगण में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा तथा जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त आनंदी का पुतला लेकर सैकड़ों की संख्या में नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ लंबा भूख हड़ताल का आंदोलन किया था।
इसके बाद प्रशासन तथा भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के बीच में लिखित समझौता हुआ था कि वह शीघ्र ही इस स्थान पर स्थित सपेरों की ढाणी तथा बागरियों की बस्ती में सर्वे कर पट्टे देने का कार्य शुरू करेंगे।
भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने कहा कि भजनलाल सरकार घुमंतू समाज हित में ऐतिहासिक कार्य कर रही हैं । लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की अकर्मण्यता के कारण विपक्ष के नेताओं को सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का मौका मिल रहा हैं।
उन्होंने हाल ही में मानसरोवर में आयोजित महा बहिष्कार रैली की और इशारा करते हुए कहा कि भजनलाल सरकार के घोषणाओं के बावजूद अगर मानसरोवर में दस हजार से अधिक घुमंतु,अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त जाति समाज के नागरिक से राजस्थान के दूर दराज इलाकों से आकर आंदोलन कर रहे हैं।
तो कहीं ना कहीं कुछ तो प्रशासनिक कमजोरी हैं। उन कमजोरियों को दूर करने के लिए हम धरातल पर उतरकर प्रशासन के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ सहयोग कर सरकार की योजनाओं को मूर्त रूप देने का कार्य कर रहे हैं। हमें बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ता है कि देश की आजादी के इतने वर्ष बाद भी प्रशासन जनहित के कार्यों के प्रति लापरवाह हैं।
विशेष कर गरीब नागरिकों के कार्यों के प्रति। लेकिन हमें प्रशासन को ठीक करना आता है 10 दिन में जिला प्रशासन, जयपुर विकास प्राधिकरण, तथा नगर निगम एवं संबंधित अधिकारी इस दिशा में उचित कार्रवाई नहीं करेंगे तो हम जयपुर में एक लाख लोगों को लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे।