घुड़नाल किडनी का किया सफल ऑपरेशन, दूर की रुकावट

0
176
Successful operation of the kidney in the umbilical cord, the blockage was removed
Successful operation of the kidney in the umbilical cord, the blockage was removed

जयपुर। एसआरके मैक्स हॉस्पिटल के चिकित्सको ने घुड़नाल आकृति की विकृत किडनी मे आ रही रुकावट और स्टोन की समस्या को लेजर तकनीक से पूरी तरह ठीक करने में सफलता हासिल की है। हॉस्पिटल के सीनियर कंसलटेंट यूरोलॉजिस्ट डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि मरीज में जन्मजात विकृति के चलते दोनों किडनी नीचे से जुड़ी होने के कारण घुड़नाल आकृति की थी।

ऐसी किडनी मे पथरी एवं अन्य रुकावट को दूर करना सामान्य किडनी के मुकाबले बेहद जटिल होता है। शर्मा ने बताया कि इस तरह की किडनी के आसपास खून की नालियां क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण अत्यधिक रक्त प्रवाह से मृत्यु की संभावना भी बनी रहती है।

उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में उपलब्ध अत्याधुनिक उपकरणों के साथ विश्व स्तरीय तकनीक के जरिए मरीज का इलाज किया जाता है, यही वजह रही कि इस मरीज का लेजर तकनीक से सफल ऑपरेशन कर अगले ही दिन डिस्चार्ज कर दिए दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here