किडनी की जन्मजात समस्या से जूझ रहे बच्चे की हुई सफल सर्जरी

0
114

जयपुर। एपेक्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने एक आठ वर्षीय बच्चे की जन्मजात किडनी की समस्या को ठीक कर उसे नया जीवन देने में सफलता हासिल की है। हॉस्पिटल के सीनीयर यूरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ जैन के निर्देशन में यह सफल सर्जरी की गई। डॉ. जैन ने बताया कि बच्चे की किडनी के मुंह पर बचपन से ही पीयूजे ऑब्सट्रक्शन था, जिसके चलते उसका किडनी फंक्शन कम था एवं दर्द की शिकायत रहती थी। नियमित जांचों में मालूम चला कि किडनी में सूजन थी।

आगे की जांचों में किडनी के मुंह पर रूकावट की जानकारी मिली। इसके बाद डॉ. सौरभ जैन के निर्देशन में लेप्रोस्कोपिक तकनीक से रूकावट को हटा कर फिर से किडनी को जोड दिया गया। बच्चे को तीन बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। बच्चे के लगाया गया स्टेंट भी 6 सप्ताह के बाद निकाल लिया गया। आगे की जांचों में किडनी का फंक्शन ठीक पाया गया एवं बच्चा पूरी तरह से फिट था।

डॉ. जैन ने बताया कि कई बार जन्मजात समस्याओं के चलते भी बच्चे को कई परेशानियां होती है, ऐसे में एक्सपर्ट चिकित्सक की देखरेख में बच्चे की समस्या का निदान समय से जरूरी है अन्यथा अधिक समय बीत जाने पर समस्या गंभीर रूप धर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here