जयपुर। एसआरके ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चिकित्सकों ने एक 22 वर्षीय युवक के सर्वाइकल स्पाइन में इंट्रामेडुलरी ट्यूमर की समस्या को दूरबीन सर्जरी की मदद से पूरी तरह से ठीक करने में सफलता हासिल की है। अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉ. दीपक बारिया के निर्देशन में यह सफल सर्जरी हुई। डॉ. बारिया ने बताया कि मरीज के हाथ-पैरों में लगातार समस्या बनी हुई थी। विभिन्न जांचों में ट्यूमर सामने आया, यदि समय रहते मरीज की सर्जरी नहीं की जाती तो भविष्य में धीरे धीरे चारो हाथ-पैरों में लकवा हो सकता था और मल एवं मूत्र अनियंत्रित हो सकते थे।
डॉ. बारिया एवं उनकी टीम ने दूरबीन विधि से ऑपरेशन करके पूर्णतया ट्यूमर निकलने में सफलता हासिल की एवं अब मरीज पूर्णतया स्वस्थ है। अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि अस्पताल में एक्सपर्ट चिकित्सकों की बडी टीम हैं एवं अत्याधुनिक तकनीकों से लबरेज तमाम सुविधाएं हैं जिसके चलते मरीज की समस्या का समाधान बेहतर तरीके से होने की संभावनाएं बढ़ जाती है।




















