जयपुर। राजस्थान सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग के अंतर्गत कार्यरत राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित भव्य सम्मान समारोह में शिक्षा क्षेत्र के विद्वान एवं समाजसेवी सुदीप तिवारी को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें सनातन शिक्षा एवं संस्कृति के संवर्धन में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में अकादमी की निदेशक डाॅ. लता श्रीमाली तथा जयपुर की पूर्व प्रथम महिला महापौर ज्योति खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से तिवारी को यह सम्मान प्रदान किया। समारोह में अनेक संत, विद्वान और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सी. बी. श्रीमाली, स्वामी बालमुकुंद आचार्य, अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय मंत्री बाबा अलखनाथ, प्रदेश महामंत्री राधे बाबा निर्मोही, जगतगुरु अवध बिहारी दास , आचार्य राजेश्वर, गुप्त वृंदावन मंदिर के एस. एस. महाप्रभु, डॉ. शिव गौतम, पंडित राजकुमार चतुर्वेदी, पंकज जोशी एवं एच. सी. गणेशिया शामिल रहे।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने तिवारी के शिक्षा प्रबंधन, युवाओं के मार्गदर्शन तथा सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार में किए गए योगदान की सराहना की। सम्मान प्राप्त कर तिवारी ने कहा कि यह उनके लिए समाज, शिक्षा और संस्कृति की निरंतर सेवा के लिए प्रेरणा है।