सुगंध दशमी आज: चंदन की धम से महकेंगे जैन मंदिर

0
37

जयपुर। मंदिरों में आज सुगन्ध दशमी मनाई जाएगी। मंदिरों में श्रद्धालुगण अष्ट कर्म के नाश करने के लिए अग्नि पर धूप खेवेंगे। मंदिरों में ज्ञान वर्धक तथा संदेशात्मक झांकियां सजाई जाएगी। सोमवार को झांकियों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। श्रेष्ठ झांकियों को पुरस्कृत किया जाएगा। शहर के 18 से अधिक दिगंबर जैन मंदिरों में जैन दर्शन, जैन तीर्थंकरों के जीवन चरित्र पर आधारित ज्ञानवर्धक तथा संदेशात्मक झांकियां सजाई जाएगी। मंदिरों पर बिजली की विशेष सजावट की जाएगी।

युवा महासभा के सिटी संभाग (चार दीवारी ) में मनिहारों का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर बडा दीवान जी में महिला जागृति संघ द्वारा जिन बिम्ब की निन्दा का फल, जौहरी बाजार के घी वालों का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर भधी चन्द जी में हैरिटेज झांकी सजाई जाएगी।

जवाहर नगर-मालवीय नगर संभाग में सिद्धार्थ नगर के श्री दिगम्बर जैन मंदिर महावीर स्वामी (खण्डाकान) में चन्द्र गुप्त के सोलह स्वप्न , जवाहर नगर के श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में हमारे तीर्थ – हमारी धरोहर, आदर्श नगर के मुल्तान दिगम्बर जैन मंदिर में गिरनार त्याग की ध्वनि सजीव झांकी तथा तारा नगर विस्तार के श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में महामंत्र णमोकार की महिमा की झांकी सजाई जाएगी।

मानसरोवर – टोंक रोड संभाग में गोपालपुरा बाईपास पर शक्तिनगर के श्री चन्द्रप्रभू दिगंबर जैन पल्लीवाल मंदिर में आचार्य विद्यासागर महाराज के सपनों का भारत, अग्रवाल फार्म के थड़ी मार्केट स्थित श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में अधोलोक का रहस्य , महावीर नगर के श्री दिगम्बर जैन मंदिर में स्वप्न से सिद्ध लोक, तथा श्री दिगम्बर जैन मंदिर मंगल विहार में वैराग्य की ओर सजीव झांकी सजाई जाएगी।

झोटवाड़ा संभाग में पटेल नगर के श्री चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में पावापुर का जल मंदिर, कालवाड रोड पर मंगलम सिटी के मुनिसुव्रत नाथ दिगम्बर जैन मंदिर में कमठ का उपसर्ग, अजमेर रोड स्थित शान्ति नाथ दिगम्बर जैन मंदिर धावास में गिरनार का सच-जैनत्व जगाओ-तीर्थ बचाओ झांकी सजाई जाएगी। इसी प्रकार से सांगानेर संभाग में श्योपुर प्रतापनगर के श्री चन्द्रप्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में अभी नहीं तो कभी नहीं, सेक्टर 8 प्रताप नगर के श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में नांदणी मठ और गज लक्ष्मी माधुरी, श्री मुनिसुव्रत नाथ दिगम्बर जैन मंदिर महल योजना जगतपुरा में चांदनपुर में प्रकट हुए महावीर, तथा सांगानेर थाना क्षेत्र के चित्रकूट कॉलोनी के श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर में संदेशात्मक सजीव झांकी सजाई जाएगी।

अवलोकन करने जाएगी टीम:

राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन, जिला अध्यक्ष संजय पाण्डया, जिला महामंत्री सुभाष बज एवं युवा महासभा की 31 सदस्यीय टीम झांकियों को संभागवार एवं जिला स्तर पर पुरस्कृत करने के लिए अवलोकन करेगी।

एक दर्जन कलाकार जुटे तैयारी में:

वैशाली नगर स्थित श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर में कमठ का उपसर्ग विषय पर शाम को पांच बजे आकर्षक झांकी सजाई जाएगी। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुमेर चंद पाटोदी ने बताया कि इस झांकी को एक दर्जन कारीगर तैयारी करने में जुटे हुए है। यह झांकी मंदिर के मुख्य मार्ग पर स्थापित होगी। श्रद्धालु भगवान पाश्र्वनाथ स्वामी की असीम तपश्चर्या, धैर्य एवं महान संयम की अनुपम प्रेरणा प्राप्त कर सकेंगे। कमठ के उपसर्ग की यह कथा समाज को यह संदेश देगी कि कैसे भगवान पाश्र्वनाथ स्वामी ने विपरीत परिस्थितियों और कठिन तप के बीच भी अडिग संयम और धैर्य के साथ सत्य का पालन किया और अंतत: मोक्ष की परम अवस्था को प्राप्त किया।

दशलक्षण महापर्व: उत्तम सत्य लक्षण पर हुए प्रवचन

जयपुर। दिगंबर जैन धर्मावलंबियों के चल रहे दशलक्षण महापर्व में पांचवें दिन सोमवार को वीतराग धर्म का उत्तम सत्य लक्षण भक्ति भाव से मनाया गया। इस मौके पर शहर के दिगम्बर जैन मंदिर परिसर जयकारों से गुंजायमान हो उठे। सुबह श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा के बाद दशलक्षण धर्म की विधान मंडल पर अष्ट द्रव्य से पूजा अर्चना की गई। संतों एवं विद्वानों ने उत्तम सत्य लक्षण पर प्रवचन दिए।

राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि सोमवार को कई स्थानों पर वीतराग धर्म का उत्तम शौच लक्षण मनाया गया। श्योपुर प्रतापनगर के श्री चन्द्रप्रभू दिगम्बर जैन मंदिर के अध्यक्ष दिलीप पाटनी एवं मंत्री नेमी चन्द बाकलीवाल ने बताया कि मंदिर जी में दशलक्षण महापर्व मनाया गया। दिव्या बाकलीवाल, अमिता साह, मीनू जैन निमोडिया एवं महिलाओं ने वीतराग धर्म के उत्तम सत्य लक्षण की पूजा की। शाम को जम्बू स्वामी नाटिका की प्रस्तुति दी गई।

सूर्य नगर जैन मंदिर मंदिर समिति के अध्यक्ष नवीन छाबड़ा एवं मंत्री धनेश सेठी ने बताया कि तारों की कूंट पर सूर्य नगर स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में सुबह अभिषेक के बाद शांतिधारा की गई। का पुण्यार्जन किया। शांतिनाथ जी की खोह स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र में कमल वैद के नेतृत्व में अभिषेक, शांतिधारा के बाद दशलक्षण महापर्व की सामूहिक पूजा अर्चना की गई।

आगरा रोड स्थित श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी में भगवान पाश्र्वनाथ का अभिषेक, शांतिधारा के बाद दशलक्षण महापर्व मनाया गया। जौहरी बाजार के मोती सिंह भोमियों का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर जीऊबाईजी सहित कई दिगम्बर जैन मंदिरों में दशलक्षण महापर्व मनाया गया दशलक्षण महापर्व 6 सितम्बर तक चलेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here