सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने की राजस्थान में मरू प्रदेश की मांग

राजस्थान में एक और नई पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की एंट्री हो गई है। जहां पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने ऐलान करते हुए कहा कि मरू प्रदेश की मांग को लेकर केंद्र तक लड़ेंगे।

0
359
Suheldev Bharatiya Samaj Party demanded a desert state in Rajasthan
Suheldev Bharatiya Samaj Party demanded a desert state in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान में एक और नई पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की एंट्री हो गई है। जहां पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने ऐलान करते हुए कहा कि मरू प्रदेश की मांग को लेकर केंद्र तक लड़ेंगे।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुभाष चंद्र यादव ने बहुत बड़ी मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार मध्य प्रदेश को अलग करके छत्तीसगढ़ बनाया गया, बिहार को अलग करके झारखंड बनाया गया। वहीं उत्तर प्रदेश को अलग करके उत्तराखंड बनाया गया है तो उसी प्रकार राजस्थान के समुचित विकास के लिए राजस्थान को भी मरू प्रदेश की मांग करते हुए दो टुकड़े के अंदर बांटना चाहिए। जिससे राजस्थान के मरू प्रदेश के अंतर्गत आने वाले जिले बाड़मेर, सिरोही, चूरू, जालौर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर के लोगों को उनका हक—अधिकार मिलना चाहिए।

इस बेल्ट के अंदर खनिज संपदाओं की भरमार है। लेकिन उनका दोहन करते हुए किसी भी सरकार ने कभी भी हमारे प्रदेश के अंतर्गत आने वाले जिलों के नागरिकों के बारे में नहीं सोचा। इन नागरिकों को मारू प्रदेश के रूप में नया राज्य देते हुए विकास के मुख्य धारा में ले जाना चाहिए।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी इस मांग को चलते हुए पुरजोर तरीके से इस चीज को आगे बढ़ाते हुए इसका ऐलान करती है कि आने वाले समय में मारू प्रदेश की मांग जो हो रही है उसको लेकर हम जयपुर से लेकर दिल्ली तक संघर्ष करते रहेंगे । साथ ही प्रदेश की जो मुद्दे हैं उन मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की नीतियों तथा पिछड़ों और दलितों के मसीहा ओम राजभर के विचारों को राजस्थान के जंजीर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

उन्होने बताया कि हम धर्म और जाति की राजनीति नहीं करते हुए हम केवल समाज की मुद्दो और विकास की राजनीति करते हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश राठौर की उपस्थित रहे। साथ ही पार्टी के प्रदेश सचिव राजू सिंह राठौड़ ,दीपक सिंह, धर्मेंद्र चौधरी , अंकित सिंह,अजय सोनी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here