जयपुर। मुहाना थाना इलाके में 12वीं क्लास की छात्रा द्वारा एक युवक से परेशान होकर आत्महत्या करने के मामले में तूल पकड़ लिया है। जिसके चलते स्थानीय लोग बड़ी संख्या में सोमवार शाम मुहाना थाने पहुंचे और युवती के आत्महत्या मामले में परेशान करने वाले युवक पर जल्द कार्रवाई की मांग रखी। पुलिस ने लोगों से समझाइस कर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामले को शांत किया।

सहायक पुलिस आयुक्त ( एसीपी मानसरोवर) संजय शर्मा ने बताया कि मुहाना निवासी 12वीं क्लास की छात्रा ने गुरुवार को आत्महत्या की थी। मृतक छात्रा के पिता की शिकायत पर आरोपित विष्णु शर्मा (30) के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था।

छात्रा के आत्महत्या मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन,पड़ोसी सहित समाज के बड़ी संख्या में लोग मुहाना थाने में इकट्ठा होकर जल्द कार्रवाई की मांग रखी। करीब दो घंटे चली वार्ता के बाद जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।