सूर्य देव आज करेंगे राशि परिवर्तन, मौसम बदलेगा

0
202

जयपुर। पंचांग के अनुसार आज मान-सम्मान के कारक ग्रह सूर्य देव बुध की राशि मिथुन में गोचर करेंगे । सूर्य के मिथुन राशि में गोचर को शुभ माना गया हैं । सूर्य और बुध में मित्रता हैं। आचार्य गौरी शंकर शर्मा बोरखेड़ा ने बताया कि सूर्य के राशि परिवर्तन से सभी 12 राशियों के जातकों पर प्रभाव देखने को मिलेगा। सूर्य के मिथुन राशि में आने से बुध और देवगुरु की मिथुन राशि में शुभ युति बनेगी । सूर्य के मिथुन राशि में प्रवेश से गुरु आदित्य राजयोग बनेगा ।

बुध बुद्धि और तर्क का कारक,बृहस्पति ज्ञान,अध्ययन और लाभ का कारक, सूर्य को आत्मविश्वास, नेतृत्व और मान-सम्मान का कारक ग्रह माना जाता हैं। इस परिवर्तन से देश-दुनिया में राजनीति में,अर्थव्यवस्था में और जनजीवन पर गहरा असर देखने को मिल सकता हैं। राजनीतिक स्तर पर सत्ता और विपक्ष के बीच टकराव,आंदोलन,प्रदर्शन हो सकते हैं। आंधी – बरसात के योग बनेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here