कम्युनिटी पुलिसिंग में उत्कृष्ट योगदान पर सुनीता मीणा डीजी डिस्क एवं महानिदेशक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित

0
46

जयपुर। गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर राजस्थान पुलिस में उत्कृष्ट, सराहनीय एवं नवाचार पूर्ण सेवाएं देने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चयनित अधिकारियों को डीजी डिस्क एवं महानिदेशक प्रशस्ति पत्र (उत्कृष्ट सेवा पदक) प्रदान किए गए।

वहीं आयोजित सम्मान समारोह में पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने विभाग में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन, कर्तव्यनिष्ठा, प्रभावी नेतृत्व क्षमता तथा जनसेवा के प्रति समर्पण के आधार पर चयनित अधिकारियों को सम्मानित किया।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (कम्युनिटी पुलिसिंग) सुनीता मीणा को भी अन्य अधिकारियों के साथ डीजी डिस्क एवं महानिदेशक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। सुनीता मीणा द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के क्षेत्र में किए गए प्रभावी एवं नवाचारी कार्यों, जन-सहभागिता आधारित पुलिसिंग मॉडल को सुदृढ़ करने तथा पुलिस-जन संवाद को मजबूत करने में उल्लेखनीय योगदान दिया गया, जिसे विशेष रूप से सराहा गया।

इस सम्मान से पुलिस बल के मनोबल में वृद्धि होने के साथ-साथ सेवा, अनुशासन और कर्तव्यपरायणता की भावना को भी नई ऊर्जा मिली है। सम्मान प्राप्त अधिकारियों ने इसे विभागीय नेतृत्व के विश्वास का प्रतीक बताते हुए भविष्य में और अधिक समर्पण, ईमानदारी और निष्ठा से जनसेवा करने का संकल्प व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here