आँखों की सुपर स्पेशलिटी एएसजी आई हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ

0
352
Super Specialty Eye Hospital ASG Eye Hospital inaugurated
Super Specialty Eye Hospital ASG Eye Hospital inaugurated

जयपुर। आमजन की आंखों की बेहतर देखभाल के लिए श्याम नगर मेट्रो स्टेशन के पास एएसजी आई हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ है। जिसका शुभारम्भ पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी,राजपूत महासभा अध्यक्ष रामसिंह चंदलाई, सर्व ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सुरेश ने फीता काटकर किया।

यह सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा के साथ सभी नेत्र रोगों के उन्नत इलाज की सुविधा देगा, जैसे मोतियाबिंद, रेटिना, कॉर्निया, न्यूरो-ऑप्थेल्मोलॉजी आदि। अनुभवी चिकित्सकों की टीम यहां सेवाएं दे रही है। इस ग्रुप का उद्देश्य उन्नत तकनीक और विशेषज्ञ सेवाओं के माध्यम से हर वर्ग तक श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सा पहुंचाना है।

डॉ. मयंक शर्मा ने बताया कि इस सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल में आँखों से सम्बंधित सभी तरह की जटिल तथा असाध्य बीमारियों का निदान और उपचार एक ही छत के नीचे नेत्र चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा।

एएसजी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विकास जैन ने बताया कि हॉस्पिटल की नई शाखा में मल्टीफोकल व टोरिक लेंस द्वारा मोतियाबिंद की शल्य क्रिया, कॉन्टूरा लेसिक, पर्दा (रेटिना), कॉर्निया, ऑक्युलोप्लास्टी, स्क्विंट (तिरछी आंख), पीडियाट्रिक ऑप्थोल्मोलॉजी, न्यूरो ऑप्थोल्मोलॉजी आदि के उपचार की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

इसके अलावा यहां ग्लूकोमा, भेंगापन, डायबिटिक रेटिनोपैथी, टांका रहित विट्रेक्टमी पद्धति द्वारा रेटिनल डिटैचमेंट का उपचार एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की परामर्श सुविधाएं उपलब्ध हैं। अस्पताल की चिकित्सा टीम में डॉ. आशीष अग्रवाल, डॉ. ज्योति गर्ग, डॉ. मुकेश पाटिल, डॉ. दिव्या सिंह पाटिल, डॉ. ध्रुव कामरा, डॉ. अनुभव उपाध्याय, डॉ. गिरधारी लाल गुप्ता, डॉ. संदीप चौधरी, डॉ. प्रमोद कुमार सुमन, डॉ. मेघना सोलंकी, डॉ. दर्शना डागा एवं डॉ. अनीता यादव शामिल हैं।

साथ ही यह अस्पताल सप्ताह के सभी दिन यानी रविवार को भी कार्यरत रहेगी एवं आँखों की इमरजेंसी सेवाएं भी 24 घंटे प्रदान की जाएगी। यह हॉस्पिटल गरीब और जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचने के लिए निःशुल्क आई केम्प एवं वरिष्ठ नागरिको को भी चिकित्सा में वरीयता प्रदान करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here