ऑनलाइन गांजे की सप्लाई करने वाला सप्लायर गिरफ्तार

0
156
Supplier of ganja online arrested
Supplier of ganja online arrested

जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की ऑनलाइन सप्लाई करने वाले एक तस्कर को पकडा है। जिसके पास से पुलिस से एक किलो 370 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा और पैकिंग में काम ली जाने वाली अमेजन कंपनी की थैली बरामद की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित छोटी-छोटी पूडिया बनाकर ऑनलाइन गांजा सप्लाई करता है,जो कोचिंग सेन्टर व आसपास रहने वाले किरायेदार स्टूडेंटों को गांजा सप्लाई करता है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत प्रताप नगर थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की ऑनलाइन सप्लाई करने वाले चंद्र प्रकाश उर्फ अमर महावर निवासी लालसोट जिला दौसा हाल प्रताप नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने एक किलो 370 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा और पैकिंग में काम ली जाने वाली अमेजन कम्पनी की थैली जब्त की है।

पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित यह गांजा टोंक से लाकर जयपुर मे किराये के कमरे में देख देता है और यहा से म अम्रेजन पैकिंग वाली प्लास्टिक की थैली में छोटी-छोटी पन्नी में पैक कर आस-पास रहने वाले छात्रों व कोचिंग हब में टयूषन पढने वाले छात्रों को गांजे की पूड़िया बनाकर पांच-पांच रूपये में बेचता है। आरोपित को तीन महिन से ज्यादा समय हो गया है।

जिससे उसे यहा रहने वाले स्टूडेन्ट में पहचान होने के कारण रोज 50 से 100 छात्रों को लगभग गांजा की पूड़िया सप्लाई करता है। इसके अलावा वह ऑनलॉईन भी सप्लाई करता है। जहां छात्रो के फोन आने पर अपने कमरे से रवाना होकर जहा उसे लोकेषन बताते है। वहा पर में स्वंय गांजा की पूड़िया पहुंचा देता है। पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here