जयपुर। जामडोली थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) जयपुर पूर्व ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले एक सप्लायर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलो 427 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। फिलहाल आरोपी तस्करों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जामडोली थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले तस्कर रवि तेली निवासी लालसोट जिला दौसा हाल जामडोली जयपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी तस्कर के पास से एक किलो 427 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी रवि तेली स्वयं गांजा पीने का आदि है और यह गांजा बाहर से लेकर आता है और फिर छोटी—छोटी पुड़िया बना कर बेचता है। जिससे उसका खर्चा निकल जाता है। आरोपित को यह काम करते हुए पांच महीने हो गए है। पुलिस आरोपित तस्कर से अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।




















