लग्जरी वाहनों में हरियाणा ब्रांड की शराब सप्लाई करने वाला सप्लायर गिरफ्तार

0
224
Supplier supplying Haryana brand liquor in luxury vehicles arrested
Supplier supplying Haryana brand liquor in luxury vehicles arrested

जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लग्जरी वाहनों में हरियाणा ब्रांड की शराब सप्लाई करने वाले एक सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से पुलिस ने हरियाणा राज्य की विभिन्न ब्रांड की शराब की तेईस पेटी बरामद की है और साथ ही वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी आबकारी के मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने लग्जरी वाहनों में हरियाणा ब्रांड की शराब सप्लाई करने वाले सप्लायर संजय कुमार (43) निवासी बड़ौदा जिला अलवर हाल मानसरोवर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हरियाणा राज्य की विभिन्न ब्रांड की शराब की तेईस पेटी बरामद की है और साथ ही वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। आरोपी लग्जरी वाहन स्कॉर्पियो से हरियाणा जाकर अवैध हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की शराब स्कॉर्पियो गाड़ी में पीछे डिग्गी तथा सीटों के नीचे रखकर अकेला ही वाहन को नेशनल हाईवे से लेकर आता है।

अकेला होने व लग्जरी स्कॉर्पियो वाहन होने के कारण नाकाबंदी पॉइंट पर आसानी से बिना चैकिग किए ही निकल जाता है। जिसके बाद जयपुर में मुरलीपुरा स्थित प्लाट में वाहन को खडा कर वहा पर हरियाणा ब्रांड की शराब को राजस्थान व विभिन्न ब्रांड की बोतलों में रिफिलिंग का काम कर ऊंचे दाम में बेच दिया करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की संभावना जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here