मादक पदार्थ स्मैक और गांजे के सप्लायर चढे पुलिस के हत्थे

0
51
Suppliers of narcotic substances smack and marijuana were caught by the police.
Suppliers of narcotic substances smack and marijuana were caught by the police.

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) ने जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले महिला—पुरूप को गिरफ्तार कर उसके पास से 31 ग्राम स्मैक और 3 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किए है। फिलहाल आरोपित तस्करों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक और गांजे की तस्करी करने वाले तस्कर रोहित बीडावत और काजल बीडावत को गिरफ्तार किया गया है और दोनो ही आरोपित जयसिंहपुरा खोर जयपुर के रहने वाले है।

पुलिस ने आरोपितों के पास से 31 ग्राम स्मैक और 3 किलो 200 ग्राम गांजा भी जब्त की है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित अवैध मादक पदार्थ स्मैक व गांजा की छोटी-छोटी पूडिया बनाकर ट्रांसपोर्ट पुलिया के नीचे आमागढ सहित अन्य इलाकों में बेचते है। पुलिस आरोपितों तस्कर से अवैध मादक पदार्थ स्मैक और गांजा की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here