मादक पदार्थ चरस-कोकीन और एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले सप्लायर गिरफ्तार

0
289
Suppliers smuggling narcotics, hashish, cocaine and MD drugs arrested
Suppliers smuggling narcotics, hashish, cocaine and MD drugs arrested

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत कोतवाली थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ 60 ग्राम चरस, कोकीन 25 ग्राम, एमडी 05 ग्राम, बिक्री की राशि 55 हजार 700 रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) दिगंत आनन्द ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने कोतवाली थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले राहुल चौरसिया निवासी किशनपोल बाजार जयपुर और गुलशन शर्मा उर्फ टोनी शर्मा निवासी सोंखियों का रास्ता किशनपोल बाजार जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों ने अवैध मादक पदार्थ 60 ग्राम चरस, कोकीन 25 ग्राम, एमडी 05 ग्राम, बिक्री की राशि 55 हजार 700 रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपित राहुल चौरसिया एवं गुलशन शर्मा मादक पदार्थ तस्करी के बडे सप्लायर है। जो छोटे पैंडलरों को एक- दो ग्राम में सप्लाई देते है। आरोपी नशे के आदि अच्छे परिवार के बच्चों को ही मादक पदार्थ देते है। आरोपी प्रति ग्राम पांच हजार रुपये में खरीदकर 10-12 हजार रुपये प्रति ग्राम में बेचते है। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here