पेपर लीक मामले में एसओजी को मिली बड़ी सफलता: सुरेश ढाका का भाई कमलेश ढाका गिरफ्तार

0
270

जयपुर। पेपर लीक मामले में एसओजी को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को पेपर लीक करवाने वाले एक गिरोह के सरगना सुरेश ढाका के भाई कमलेश ढाका एसओजी ने जयपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कई प्रतियोगिता परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले में फरार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपी का भाई सुरेश ढाका उदयपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले बस में 40 अभ्यार्थियों को पढ़ाने के मामले में फरार चल रहा था।वर्ष -2022 में आयोजित परीक्षा में 40 अभ्यार्थियों के पकड़े जाने के बाद आरोपी विदेश भाग गया था।

गौरतलब है कि आरोपी कमलेश ने अलवर में एक परीक्षा सेंटर के नजरीक जीर्ण भवानी गार्डन में परीक्षा से पहले अभ्यार्थियों को सॉल्व पेपर पढ़ाया था। एडीजी सिंह ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय की ओर से आयोजित क्लर्क ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा 2020 का पेपर जयपुर में मुरलीपुरा स्थित दीवाकर स्कूल से लीक किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here