सूर्यकॉन जयपुर और राजस्थान एनुअल सोलर अवार्ड्स 2024 का होगा आयोजन

0
277

जयपुर। ईक्यू इंटरनेशनल मैगजीन द्वारा जयपुर सोलर एक्सपो और सूर्याकॉन जयपुर का होटल क्लार्क्स आमेर में 9 अगस्त को आयोजन किया जाएगा। इस साथ ही राजस्थान वार्षिक सोलर पुरस्कार का भी आजोयन किया जायेगा।

इस एक्सपो में 300 से अधिक प्रतिनिधियों और 50 से अधिक वक्ताओं के साथ, सम्मेलन में विभिन्न विषयों जैसे ‘राजस्थान में सौर परियोजनाओं का भविष्य’, ‘राजस्थान राज्य के लिए 2024 में बाजार का दृष्टिकोण’, ‘सोलर पार्कों की स्थिति, निकासी चुनौतियां’, ‘भारत में विनिर्माण: सौर ऊर्जा के लिए मेक इन इंडिया का मूल्यांकन’, ‘सौर डीजल हाइब्रिड प्रणाली’, ‘प्रतिस्पर्धी माहौल में सौर छत परियोजनाओं के गुणवत्ता रखरखाव में सरकार की भूमिका’ आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here