एसीबी की आकस्मिक चेकिंग में कृषि विपणन बोर्ड के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता से 1.41 लाख की संदिग्ध नकदी बरामद

0
66
Suspicious cash worth Rs 1.41 lakh recovered from Assistant Engineer and Junior Engineer of Agricultural Marketing Board
Suspicious cash worth Rs 1.41 lakh recovered from Assistant Engineer and Junior Engineer of Agricultural Marketing Board

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)की कोटा शहर टीम ने गुरुवार को बारां में आकस्मिक चेकिंग की कार्यवाही की गई। जिसमें कृषि विपणन बोर्ड के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता से 1 करोड़ 41 लाख की संदिग्ध नकदी बरामद की है। फिलहाल एसीबी की टीम राशि जब्त कर पूछताछ करने में जुटी है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि गोपनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर एसीबी की कोटा शहर टीम ने मांगरोल रोड समसपुर चौराहे बारां पर अचानक चेकिंग की गई।

इस दौरान कार्यालय अधिशासी अभियन्ता राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड खण्ड बारां में पदस्थापित सहायक अभियन्ता अंकित शर्मा और कनिष्ठ अभियन्ता रविकांत मीणा को रोककर नियमानुसार तलाशी ली गई तो सहायक अभियन्ता अंकित शर्मा के बेग में रखी एक सफेद थैली में तीन बण्डल नुमा 500-500 के नोटों की 50-50 हजार की दो गड्डियां व 40 हजार की एक गड्डी कुल 1 लाख 40 हजार रुपये बरामद हुए तथा पेन्ट की जेब से 1,075/- बरामद हुए।

इसी प्रकार कनिष्ठ अभियन्ता रविकांत मीणा की जेब से 1,100/- प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त दोनों के बैगों से नाप-तौल से संबंधित इंची टेप,माप पुस्तिका एवं एक पत्रावली भी मिली। बरामद की गई संदिग्ध राशि एवं सामग्री के संबंध में दोनों अधिकारियों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया।

कोटा सिटी टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार मय टीम द्वारा उक्त राशि के प्राप्ति स्रोत की संदिग्धता को देखते हुए एसीबी टीम द्वारा राशि को नियमानुसार जब्त किया गया है। डिटेनशुदा अधिकारियों से बरामद राशि एवं दस्तावेजों के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है। प्रथम दृष्टया बरामद राशि दोनों अधिकारियों द्वारा भ्रष्ट आचरण से अर्जित की जाना प्रतीत होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here