बाथरूम में अर्धनग्न हालत में मिली युवती की संदिग्ध लाश

0
243
death
death

जयपुर। बिंदायका थाना इलाके में स्थित एक फ्लैट में एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लैट का गेट तोड़कर अंदर पहुंची पुलिस को अर्द्धनग्न हालत में लाश बाथरुम में पड़ी मिली। पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस ने एसएमएस हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस युवती की संदिग्ध मौत को लेकर जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि मृतका आरती गुप्ता (38) पुत्री अरुण गुप्ता वैशाली उत्सव अपार्टमेंट सिरसी-कुंडा बिंदायका की रहने वाली थी। जो अपार्टमेंट के फोर्थ फ्लोर पर फ्लैट में अकेली रहती थी। वह कुछ समय पहले स्कूल में टीचर की नौकरी करती थी। सोमवार देर रात आरती के नोएडा से आए परिजन बिंदायका थाने पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी बेटी आरती सिरसी-कुंडा स्थित वैशाली उत्सव अपार्टमेंट में रह रही है। पिछले एक-दो दिन से वह मोबाइल भी नहीं पिक कर रही है।

पुलिस सूचना पर परिजनों को लेकर अपार्टमेंट पहुंची। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने चौथे फ्लोर पर आरती का फ्लैट होना बताया। फ्लैट के बंद मिलने पर पुलिस के काफी आवाज लगाने के बाद भी कोई जबाव नहीं मिला। गेट तोड़कर फ्लैट में घुसी पुलिस को आरती का शव बाथरुम में पड़ा मिला। पुलिस ने तुरंत एफएसएल टीम को सबूत जुटाने के लिए मौके पर बुलाया।

अर्धनग्न हालत में आरती का शव बाथरुम में उलटा पड़ा हुआ था। उसका आधा शरीर काल पड़ चुका था। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में आरती की मौत एक-दो दिन पहले होना सामने आया। उसके शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले है। आरती की संदिग्ध मौत को लेकर एफएसएल टीम ने सबूत जुटाए। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसएमएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि आरती के फ्लैट पर एक युवक लिव-इन में रहता था।

उसकी उम्र करीब 24 साल है। आरती की मौत के बाद ही लिव-इन पार्टनर भी फरार है। पुलिस टीम को बाथरूम में हेयर ड्रायर का वायर भी मिला है। आरती की संदिग्ध मौत को लेकर जांच की जा रही है। पुलिस ने आरती की हत्या की बात से इनकार नहीं किया है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here