June 29, 2025, 4:37 am
spot_imgspot_img

स्वामी गंगादास महाराज की शोभायात्रा श्रद्धा भाव से निकली

जयपुर। पंजाबी समाज के प्रमुख संत स्वामी गंगादास महाराज के मंदिर में 88 वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में भंडारे के आयोजन के अंतर्गत आदर्श नगर बर्फ़खाना स्थित मंदिर परिसर से महाराज की शोभायात्रा श्रद्धा भाव से निकाली गई।

समिति अध्यक्ष महेश पोपली व महामंत्री उमेश तनेजा ने बताया कि शोभायात्रा की अगुआई गजराज कर रहे थे । शोभायात्रा के आरंभ में गणेश जी की झांकी थी ।बैंड बाजे और लवाजमे के साथ निकाली गई शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण स्वामी जी महाराज का विशाल चित्र भव्य रथ में विराजमान था।

साथ ही शोभायात्रा में शामिल बैंड की मधुर धुनों पर स्वामी जी महाराज के भजन की मधुर लहरियां सुनाई देती रहीं।महिलाओं ने गुलाबी रंग के वस्त्र धारण कर रखे थे। पुरुषों के गुलाबी रंग की पगड़ी पहनी हुई थीं । टांक बिरादरी के समस्त श्रद्धालुओं ने स्वामी महाराज के जयघोषों से शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई।

शोभायात्रा मंदिर परिसर से रवाना होकर बर्फ खाना रोड, जवाहर नगर ,पंचवटी सर्किल, परनामी मंदिर ,राम पार्क, राम गलियों से होती श्री राम मंदिर फ्रंटियर कॉलोनी, तनेजा ब्लॉक होते हुए मंदिर पहुँची ।मार्ग में शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। अनेक व्यापार मंडल, विधायक गण पार्षद गण सहित कई समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कई स्थानों पर भक्तों के द्वारा ठंडा शरबत, कोल्ड ड्रिंक, जूस, ऋतु फल आइसक्रीम आदि का भी वितरण किया गया ।

अंत में मंदिर पर शोभायात्रा का स्वागत मौजूद भक्तों के द्वारा महा आरती के द्वारा किया गया और स्वामी जी महाराज के चित्र को गाजे बाजे के साथ पुष्प वर्षा करते हुए मंदिर परिसर में ले जाया गया और अरदास की गई। उपस्थित श्रद्धालुओं ने पूरे विश्व के कल्याण और भंडारे की सफलता के लिए प्रार्थना की तथा सभी के लिए पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles