गीता जी के पाठों के साथ शुरु हुआ स्वामी हरिदास राम जन्मोत्सव

0
374
Swami Haridas Ram Janmotsav started with the recitation of Geeta Ji
Swami Haridas Ram Janmotsav started with the recitation of Geeta Ji

जयपुर। प्रेम प्रकाश मंडल के चतुर्थ पीठाधीश्वर सद्गुरु स्वामी हरिदास राम महाराज का 96वॉ जन्मोत्सव श्री अमरापुर दरबार में भक्तिभाव से मनाया गया। इस पांच दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ गीता जी के पाठों से हुआ। संत मोनू महाराज ने बताया कि इस पांच दिवसीय जन्मोत्सव में प्रतिदिन प्रात 7 से 9 एवं सायं 5 से 7 बजे तक श्री अमरापुर दरबार में भजन-सत्संग,स्वामी हरिदास राम महाराज पर प्रवचन का आयोजन किया जाएगा।

गुरुवार को एकादशी पर सायंकाल संकीर्तन मंडली के सानिध्य में मधुर संकीर्तन का आयोजन किया गया। स्वामी हरिदास महाराज के प्रवचन कैसेट,आरती, गीता ग्रंथ के पाठों का गायन किया गया। जन्मोत्सव के तहत प्रार्थना सत्संग,भजन के साथ पांच दिवसीय अनेक सेवा कार्य में गौ सेवा,शर्बत ,छाछ एवं फलों का वितरण किया जाएगा।

सोमवार 12 मई स्वामी हरिदास राम जयंती पर सुबह 7 से 11 बजे श्री अमरापुर दरबार प्रांगण में सत्संग,प्रवचन एवं संतों के सानिध्य में उनके जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। जिसके अंतर्गत बधाई गीत,महाप्रसाद भोग,दीप प्रज्वलन,भोजन प्रसादी का वितरण किया जाएगा। भंडारे के साथ ही जन्मोत्सव का समापन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here