July 1, 2025, 8:24 pm
spot_imgspot_img

आम जन को समर्पित स्वामी हरिदासराम पार्क: वर्तमान मंडलाध्यक्ष पूज्य सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश  महाराज ने किया पार्क का उद्घाटन

जयपुर। प्रेम प्रकाश मंडलाचार्य आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊंराम महाराज के चतुर्थ पीठाधीश्वर सतगुरु स्वामी हरिदास राम महाराज के 96वें पावन जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर रविवार को मानसरोवर में स्थित एसएफएस नव निर्मित स्वामी हरिदास राम पार्क का उद्घाटन 11 बजकर 11 मिनट पर मंडल अध्यक्ष सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज ने किया। इस शुभ अवसर पर संत मोनूराम महाराज,उप महापौर पुनीत कर्णावत ने विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास पट्टी का अनावरण किया। इस मौके पर समिति के पदधिकारियों ने संतो का माला एवं पखर पहनाकर आशीर्वाद लिया गया। संतो ने उद्यान की सेवा में सहयोग करने वाले सभी महानुभावों को पखर प्रसाद देकर सेवा के क्षेत्र में सदैव इसी प्रकार कार्य करने का आशीर्वाद दिया गया। जिसके बाद इस पार्क का नाम सुंदर स्वामी हरिदास राम उद्यान रखा गया।

पूज्य संत मोनूराम महाराज ने बताया कि सुंदर नव निर्मित स्वामी हरिदास राम उद्यान में भिन्न भिन्न प्रकार के सुगंधित पुष्पों के पौधों के साथ साथ अनेक प्रकार के छायादार , फलदार वृक्षों का रोपण किया गया है, साथ ही साथ उद्यान में कई प्रकार के झूले एवं व्यायाम के साधन भी लगाए गए है, जिससे उद्यान की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं।

उप महापौर पुनीत कर्णावत जी ने बताया कि श्री प्रेम प्रकाश मंडल सेवा के क्षेत्र में सदैव अग्रणीय है , श्री अमरापुर स्थान जयपुर के बाहर निरंतर चल रहे अन्न क्षेत्र मानव सेवा का सब से बड़ा उदाहरण है। प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलने वाले अन्न क्षेत्र में सर्व धर्म समाज के हज़ारों लोग प्रसादी पाते है।   साथ ही  मोक्ष वाहन  सेवा भी प्रशंसनीय सेवा कार्य है। इस समारोह में  संत नवीन संत हरीश, बी डी टेकवानी, कुमार चंदनानी, राजकुमार संगतानी,  हेमंत कुमार, कुमार विधानी, किशन, देव वाधवानी, मुरली जेठानी, मुरली, संदीप पारवानी, प्रदीप मालिक , दीनदयाल,  कालू,  ऋषि आदि संत भक्त उपस्थित रहे।

ग्रंथ गीता के पाठों के भोग परायण के साथ होगा 96वें जन्मोत्सव का समापन

आस्था के पावन केंद्र में चल रहे पांच दिवसीय सतगुरु स्वामी हरिदास राम महाराज के 96वें जन्मोत्सव का समापन सोमवार को श्री मद्भाभागवत गीता,श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब के पाठों के भोग परायण के साथ संपन्न होगा। प्रात 7 से 11 बजे तक प्रार्थना,संत महात्माओं के सानिध्य में भजन, संकीर्तन,सत्संग स्वामी हरिदासराम महाराज के प्रवचन कैसेट का वाचन ,दीप प्रज्वलन,महाप्रसादी भोग,बधाई गीत के साथ होगा। इसी के साथ विशाल आम भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles