स्वयंसिद्धा राखी एवं तीज प्रदर्शनी 19 जुलाई से

0
184
Swayamsiddha Rakhi and Teej Exhibition from July 19
Swayamsiddha Rakhi and Teej Exhibition from July 19

जयपुर। लघु उद्योग भारती महिला इकाई जगतपुरा की ओर से “स्वयंसिद्धा राखी एवं तीज प्रदर्शनी” का भव्य आयोजन 19 एवं 20 जुलाई को अक्षरधाम खंडेलवाल हॉल अक्षय पात्र मंदिर के सामने जगतपुरा जयपुर में किया जा रहा।

यह प्रदर्शनी न केवल महिला सशक्तिकरण को समर्पित है,बल्कि आत्मनिर्भर भारत और “वोकल फॉर लोकल” जैसे अभियानों को भी प्रोत्साहित करती है। इसमें राजस्थान की पारंपरिक कला, हस्तशिल्प, राखियाँ, तीज की साज-सज्जा, परिधान, आभूषण एवं घरेलू उत्पाद महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे।

लघु उद्योग भारती महिला इकाई की जगतपुरा की अध्यक्ष वैशाली वशिष्ठ ने बताया कि इस आयोजन की मुख्य अतिथि जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुजर होंगी,जो महिला सशक्तिकरण की प्रेरणा हैं। वहीं कार्यक्रम के मुख्य प्रयोजक आशादीप संस्था से अनिल गुप्ता रहेंगे। दूसरे दिन जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी।

लघु उद्योग भारती महिला इकाई की जगतपुरा की सचिव रवीना श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रदर्शनी प्रत्येक स्टॉल की बुकिंग पर एक बेटी को कौशल प्रशिक्षण के लिए सहयोग रहेगा। इसके अलावा लकी ड्रा हर दो घंटे में और बंपर ड्रा हर 1 हजार 500 की खरीदारी पर होगी।

वहीं हर आगंतुक के लिए विशेष छूट कूपन दिया जाएगा। साथ ही इस प्रदर्शनी में डीआईवाई वर्कशॉप, बच्चों के लिए प्ले एरिया और स्वादिष्ट फूड स्टॉल्स भी है। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना,उनकी प्रतिभा को एक मंच देना तथा समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। प्रदर्शनी सभी के लिए निःशुल्क है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here