जयपुर। अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह हरिद्वार में अकलंक धार्मिक धाम के सभागार में राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता चौधरी ,नई दिल्ली की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विजयवर्गीय महासभा के महासभा अध्यक्ष महेश विजयवर्गीय कोटा रहें। विभिन्न संगठनों में कार्यरत जयपुर की शकुन्तला विजयवर्गीय को राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किया गया।
राष्ट्रीय सलाहकार शकुन्तला विजयवर्गीय ने बताया कि दो दिवसीय शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही भव्य रूप से संपन्न हुआ। जिसमें पहले दिन शनिवार को राधा कृष्ण के रास के साथ बहुत ही शानदार फूलों की होली खेली गई। दूसरे दिन रविवार को शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के साथ 13 प्रदेशों से भव्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
शपथ ग्रहण समारोह में जयपुर से वंदना राजीव को सलाहकार ,साधना उपाध्यक्ष ,माधुरी समाज कल्याण समन्वयक ,रचना स्वास्थ्य एवम आरोग्य समन्वयक ,सरिता महेंद्र को अनुशासन सहायक ,आशा को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इन्दु को वरिष्ठ सलाहकार जयपुर ,निर्मला उपाध्यक्ष जयपुर ,संगीता संयोजक आगरा रोड ,रंजीता संयोजका झोटवाड़ा ,अनुज व शालिनी कार्यकारिणी सदस्य ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।