मां भगवती विद्यालय के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित

0
82

जयपुर। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में मानसरोवर स्थित वेदना निवारण केन्द्र परिसर में संचालित निशुल्क मां भगवती विद्यालय के 225 विद्यार्थियों को भारत विकास परिषद की ओर से सोमवार को स्वेटर वितरित किए गए। भारत विकास परिषद के संरक्षक हरिशंकर गोयल ने शिक्षा के क्षेत्र में गायत्री परिवार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा भारत विकास परिषद की ओर से विद्यालय के लिए 15000 रुपए का योगदान देने की घोषणा की। गोयल ने बालकों को संस्कार युक्त शिक्षा देने का आह्वान किया।

मानसरोवर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रामगोपाल सिंगल ने भी विद्यालय के लिए 15000 रुपए दिए। वार्ड 70 के पार्षद राम अवतार गुप्ता, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ईश्वर दास गोयल, कोषाध्यक्ष अतुलाल गुप्ता, दिनेश गुप्ता, रामबाबू सिंगल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। वेदना निवारण केन्द्र की व्यवस्थापक आर डी गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षा समिति के अध्यक्ष केदार शर्मा ने बताया कि विद्यालय में समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को निजी विद्यालय की तर्ज पर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाती है। जितना शिक्षा पर जोर दिया जाता है उतना ही ध्यान संस्कारों पर दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here