श्री सीताराम मंदिर में झूला महोत्सव मनाया :भक्तों द्वारा झुले के पद गाकर सीताराम जी को‌ रिझाया

0
263

जयपुर। समाज श्री सीताराम जी छोटी चोपड द्वारा बड़ी धूमधाम से झुला महोत्सव मनाया मंदिर महंत नन्द किशोर शर्मा ने चांदी के झूले में सीताराम जी को विराजमान कराया सीताराम जी को नई पोशाक एवं आभूषणों से पहनाकर सजाया गया मन्दिर श्री सीताराम जी में श्रावण कि तीज को चांदी के हिंडोलों बैठाकर रोज भक्त झुला झुलाते हैं भक्तों द्वारा झुले के पद गाकर सीताराम जी को‌ रिझाया गया

जूलत रघुवर जनकदूलारी श्री सरयू तट कूज मंझारी
मन्द मन्द मुसकात हिंडोरे झूले

समाज के अध्यक्ष नवल किशोर झालानी ने बताया कि संस्था के रामगोपाल बूसर रामशरण हल्दिया अवधेश पोद्दार नारायण अग्रवाल महेश भगत रमेश बाईजी वाले राधा गोपाल झालाणी बिरज बिहारी दुसाध हंस राज घीया मनीष भुखमारीया भंवर लाल अग्रवाल प्रभू ताम्बी सत्यनारायण गुप्ता रमेश बिजली वाले प्रदीप सेठी राजाबाबू पाटोदिया सतीश शर्मा ने झुले के पदो से रीझाया।

समाज की सखी समाज ने बारी बारी से भगवान को झूला झुलाकर नाच कर गाकर रीझाया । राजा बाबू पाटोदिया ने सभी संत महंतों भक्तों को माला दूपटा पहनाकर स्वागत किया । समाज के रामबाबू झालानी ने बताया कि 24 अगस्त को सीताराम जी की छ कोस की परिक्रमा निकाली जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here