जयपुर। गोपालपुरा बाईपास स्थित परमहंस धाम आश्रम रिद्धि सिद्धि चौराहा जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर भव्य झूला महोत्सव मनाया गया। परमहंस धाम आश्रम के प्रवक्ता सुनीता -रमेश सैनी ने बताया कि श्री सतपाल महाराज और माता अमृता के स्वागत शाकंभरी बाई के सानिध्य में सेवा सत्संग प्रवचन के आयोजन हुए । झूला महोत्सव के अंतर्गत ठाकुर जी को भव्य फूलों के झूले में विराजमान कराकर ठाकुर जी की फूल बंगला झांकी सजाई ।
इस मौके पर रसिक जनों ने झूले का पद गायन कर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया । महोत्सव के मौके पर बधाई गान उछाल हुई । भक्तों को ट्रॉफी कपड़े खिलौने मिठाई सूखे मेवे की भक्तों में जमकर उछाल की । पूरे आश्रम परिसर को रंगीन गुब्बारों और बंदरवाल से सजाया । हजारों की संख्या में भक्तों ने भंडारे में पंगत प्रसादी ग्रहण की।