जयपुर। रक्षाबंधन पर आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज दरीबा पान में पंच दिवसीय झूला महोत्सव का समापन होगा। महोत्सव का शुभारंभ 5 अगस्त (पवित्रा एकादशी) से हुआ था। जिसमें श्री ठाकुर राधा सरस विहारी जी सरकार को विविध ऋतु फलों, पुष्पों और पारंपरिक सजावटों से सुसज्जित झूलों में झुलाया गया। शनिवार को रक्षा बंधन पर महोत्सव के अंतर्गत सुबह विशेष श्रृंगार के बाद आरती की जाएगी। ठाकुरजी और आचार्य महाप्रभु जी के छविचित्रों को राखी अर्पित कर रक्षा सूत्र बांधा जाएगा।
विविध मिष्ठान्नों का भोग अर्पित किया जाएगा। शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक सुनहरी गोटा-पत्तियों से सुसज्जित झूले में ठाकुर जी विराजमान होंगे। सरस परिकर के वैष्णव महानुभावों द्वारा झूला पदावलियों का सामूहिक गायन किया जाएगा। इस अवसर पर श्री शुक संप्रदाय पीठाधीश अलबेली माधुरी शरण महाराज का सान्निध्य प्राप्त होगा। महोत्सव का समापन नाम कीर्तन एवं भावविभोर वातावरण में महोत्सव के विश्राम के साथ किया जाएगा। आयोजन की जानकारी श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने दी।