शिव महापुराण कथा में शिव पार्वती के विवाह स्वरूप की सजी झांकी

0
127

जयपुर। गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री द्वादश ज्योतिर्लिंग पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में शिव महापुराण कथा मे शिव पार्वती विवाह का प्रसंग हुआ । कथावाचक व्यास पीठ से आचार्य मोहित अवस्थी महाराज ने शिव पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाया। विवाह के उपलक्ष में सभी भक्तों ने ने भाव विभोर होकर शिव पार्वती विवाह के प्रसंग पर मंगल गीत बधाई गान का आयोजन हुआ। स्त्रियों को सुहाग प्रतीक चिन्ह स्वरूप चूड़ा और सोलह श्रृंगार का सामान उपहार में दिया।

मेहंदी लगा दो मुझे दुल्हन बना दो आओ मेरी सखियों मुझे मेहंदी लगा दो। सभी ने कथा स्थल पर मां पार्वती के साथ मेहंदी लगाई और सुहाग प्रतीक चिन्ह सबको बांटे गए । विवाह के मंगल गीत गाए । मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया कि कथा में आज संत कमलेश महाराज, संत समाज अध्यक्ष महामंडलेश्वर सियाराम दास महाराज, नहर के गणेश जी महंत जय कुमार महाराज, मानव कुमार महाराज, धर्म संसद प्रदेश अध्यक्ष विष्णु शर्मा, जयपुर सब्जी यूनियन हीरालाल सैनी, डॉ एसपी यादव सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर आरती की । बुधवार को कथा के प्रसंग में कार्तिकेय, गणेश जन्मोत्सव और गणेश जी के विवाह की कथा होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here