शिव महापुराण कथा में सजी पार्थिव शिव परिवार की झांकी

0
201
Tableau of earthly Shiva family decorated in Shiva Mahapuran story
Tableau of earthly Shiva family decorated in Shiva Mahapuran story

जयपुर। विद्याधर नगर की कृष्णा कॉलोनी के मंगलमुखी श्री हनुमान जी आश्रम में नवदिवसीय श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति हुई। व्यासपीठ से महामंडलेश्वर योगीराज रघुवीर दास महाराज ने अंतिम दिन कथा का श्रवण करवाते हुए कहा कि शिव ही सत्य और सुंदर है।

उत्तराधिकारी महंत रामानंद दास महाराज एवं अन्य ने आरती उतारी। आयोजन से जुड़े मुकुल सिंह सांचोरा ने बताया कि नौ दिन तक यजमानों ने पार्थिव शिव परिवार की अर्चना की। भोलेनाथ का दिव्य और भव्य दरबार सजाया गया। भंडारा प्रसादी के साथ कथा का समापन हुआ। बड़ी संख्या में संतों-महंतों और भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। गुरुवार को पार्थिव शिवलिंगों की पूजा-अर्चना कर गलताजी में विसर्जन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here