वैष्णो देवी माता मंदिर में सजी कृष्ण लीला की झांकी

0
193
Tableau of Krishna Leela decorated in Vaishno Devi Mata Temple
Tableau of Krishna Leela decorated in Vaishno Devi Mata Temple

जयपुर। राजा पार्क स्थित वैष्णो माता मंदिर जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष में पूरे मंदिर को भव्य तरीके से सजाया। वैष्णो देवी सेवा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पूरे मंदिर को कृष्ण की बाल लीलाओं दही माखन मिश्री की हाड़ी श्रीनाथ जी की झांकी और कई प्रकार की कृष्ण लीलाओं की झांकी मंदिर प्रांगण में सजाई गई। इस मौके पर मां वैष्णो देवी का विशेष श्रृंगार कर फलों का भोग लगाया।

पूरे मंदिर परिसर को लाइटों से सजाया। इसी कड़ी में दिल्ली रोड स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री जी पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। लड्डू गोपाल जी को दिव्या पंचामृत औषधीय विभिन्न तीर्थ जल और पंचामृत से स्नान कराकर नूतन नवीन पोशाक धारण कर कर नैना विराम श्रृंगार किया गया । घंटे घड़ियाल बजाकर महाआरती की गई और पंजरी प्रसाद बांटा गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here