सावन मास महाशिवरात्रि पर मंदिरों में सजी झांकियां

0
155
Tableaus decorated in temples on the occasion of Sawan month Mahashivratri
Tableaus decorated in temples on the occasion of Sawan month Mahashivratri

जयपुर। श्रावण मास के महीने मे महाशिवरात्रि महोत्सव मंदिरों में भक्ति भाव के साथ मनाया गया। शिवालियों में भगवान भोलेनाथ की फूल बंगला झांकी सजी। आत्माराम जलेश्वर महादेव मंदिर में भोले बाबा का भजनों की स्वर लहरियों के बीच अभिषेक व श्रंगार किया।

जो भक्तों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहा । जयकारों के बीच भोले बाबा का गन्ने के रस,दूध व दही से अभिषेक किया गया। इसके बाद बाबा का भव्य श्रंगार किया । इसी कड़ी में गीता गायत्री मंदिर में पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में चल रहे सवा लाख बिलपत्र भक्तों के द्वारा अर्पित किए।

इसी कड़ी में चौड़ा रास्ता के तारकेश्वर महादेव मंदिर, क्वींस रोड झारखंड महादेव मंदिर , जंगलेश्वर महादेव मंदिर, झोटवाड़ा स्थित चमत्कारेसवर महादेव मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान फूल बंगला झांकियां सजी ।

ज्योतिषाचार्य पंडित राजकुमार चतुर्वेदी ने बताया कि शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को हरियाली अमावस्या के पहले मनाई जाती है । मान्यताओं के अनुसार शिवरात्रि पर भक्त लोग भोलेनाथ कि चार पहर की पूजा पूरे मनोयोग से करते हैं उन भक्तो की मनोकामना पूर्ण होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here