कुचामन में ऑर्थो और स्पाइन रोगी हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को मणिपाल हॉस्पिटल, जयपुर की विशेष ओपीडी का लाभ लें

0
422
Take advantage of Manipal Hospital Jaipur's special OPD
Take advantage of Manipal Hospital Jaipur's special OPD

कुचामन। मणिपाल हॉस्पिटल, जयपुर कुचामन में ऑर्थो और स्पाइन रोगों से पीड़ित लोगों को परामर्श व इलाज प्रदान करने के लिए हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को एक विशेष ओपीडी का आयोजन करता है। इस बार इस ओपीडी में प्रसिद्ध ऑर्थो एवं स्पाइन सर्जन, डॉ. नमित निठरवाल शनिवार, 17 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच बालाजी क्लिनिक, कृषि मंडी रोड, कुचामन सिटी में मरीजों को परामर्श देंगे। उनसे अपॉइंटमेंट +91 83869 67424 पर कॉल करके लिया जा सकता है।

लगभग 19% भारतीय वयस्क लंबे समय से किसी न किसी प्रकार के दर्द से पीड़ित हैं, जिनमें महिलाओं की संख्या ज़्यादा है, जो अनुमानतः 25% है। भारत में शारीरिक गतिविधि की कमी के कारण ऑर्थो और रीढ़ से संबंधित समस्याओं की चिंताजनक स्थिति का संकेत मिल रहा है। कोविड महामारी का हमारी कल्पना से ज्यादा असर हुआ है, और 2050 तक दुनिया में एक अरब से ज्यादा लोगों के मांसपेशियों, हड्डियों एवं जोड़ों की समस्याओं से पीड़ित होने का अनुमान है। इसके अलावा, अगर पहले से कोई समस्या है, जिस पर ध्यान ना दिए जाने पर रोग और अधिक गंभीर बन सकता है, या फिर लंबे समय तक समस्या बनी रह सकती है।

डॉ. नमित निठारवाल, कंसल्टैंट – ऑर्थोपेडिक्स एवं स्पाइन सर्जरी, मणिपाल हॉस्पिटल, जयपुर ने कहा, “संपूर्ण सेहत बनाए रखने के लिए हड्डी, जोड़, रीढ़ की हड्डी को स्वस्थ रखना बहुत आवश्यक है। ऑर्थो या रीढ़ से संबंधित समस्याओं के लिए सक्रिय देखभाल का महत्व समझना और समय पर उनका इलाज कराना भी महत्वपूर्ण है। समय पर और व्यक्तिगत इलाज योजना की मदद से दर्द से राहत पाना और सक्रिय जीवन जीना संभव है।”

कुचामन में नियमित ओपीडी द्वारा मणिपाल हॉस्पिटल, जयपुर का उद्देश्य लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना है, ताकि उन्हें इलाज के लिए दूर-दराज न जाना पड़े। मणिपाल हॉस्पिटल्स के पास स्वास्थ्य सेवाओं में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस है। यहाँ स्वास्थ्य की गंभीर समस्याओं एवं आधुनिक इलाज व सर्जरी के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here