गुप्त वृंदावन धाम में टैलेंट डे का भव्य आयोजन

0
213
The 13th Patotsav will be celebrated with great pomp in Gupt Vrindavan Dham
The 13th Patotsav will be celebrated with great pomp in Gupt Vrindavan Dham

जयपुर। जगतपुरा स्थित गुप्त वृंदावन धाम में हरे कृष्णा कल्चर कैंप -2025 का टैलेंट -डे समारोह आयोजित किया गया। जिसे अत्यंत भव्यता और उल्लास के साथ मनाया गया। समर संस्कार शिविर में भाग लेने वालों बच्चों ने अपनी कला,संस्कृति,भक्ति और ज्ञान का सुंदर प्रदर्शन किया। समर संस्कार शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ आशुतोष पंत,राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय सॉफ्ट हॉकी फेडरेशन एवं पूर्व स्वतंत्र निदेशक -बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स,इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन,नई दिल्ली, और साथ ही विशिष्ट अतिथियों के रुप में मुरारी गुप्ता सहायक निदेशक भारतीय सूचना सेवा,समाचार दूरदर्शन केंद्र व नरेंद्र सिंह रावत निदेशक रावत एजुकेशन ग्रुप उपस्थित रहें।

समर संस्कार शिविर में बच्चों ने गीता श्लोक वाचन,संकीर्तन,वाद्य यंत्र,कथक नृत्य एवं भारत मिलाप पर आधारित नाटिका की प्रस्तुति दी। जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। जिसके पश्चात अतिथियों ने बच्चों को प्रशस्ति- पत्र और उपहार भेंट कर उत्साहित किया। इस अवसर पर गुप्त वृंदावन धाम के अध्यक्ष अमितासन दास ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया कि यह संस्कार शिविर आज की पीढ़ी को भारतीय संस्कृति सेवा और साधना से जोड़ने का एक प्रसास है। श्रील प्रभुपाद जी के नेतृत्व में चल रहीं हरे कृष्णा मूवमेंट अब परिवारों और स्कूलों तक पहुंच रही है। समर संस्कार शिविर का समापन प्रसाद वितरण कार्यक्रम के साथ हुआ। जिसमें सभी अतिथियों , बच्चों और उनके अभिभावकों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here