आडिशन में प्रतिभाशाली कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा

0
248

जयपुर। आगामी शॉर्ट फिल्म के लिए ऑडिशन होटल ग्रैंड सफारी में आयोजित किया गया। इस ऑडिशन में पूरे राजस्थान से कई प्रतिभाशाली कलाकारों ने हिस्सा लिया। इस फिल्म के निर्माता नरेंद्र कुमार गंगवाल और अरुण कुमार सिंह है। जबकि निर्देशन अबिद खान है। ऑडिशन के दौरान, कई कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और जजों को प्रभावित किया। इस अवसर पर रेखा मेहरा, सुनील आदिवाल, अमित खंडेलवाल, गिरीश गंगवाल और कोनिका आर्या, अशोक राठौड़ भी उपस्थित रहे,एवं विशिष्ट अथिति पवन गोयल एवं जेडी माहेश्वरी उपस्थित रहे,जिन्होंने कलाकारों को प्रोत्साहित किया और उनके साथ बातचीत की।

नरेंद्र कुमार गंगवाल और अरुण कुमार सिंह ने कहा कि वे राजस्थान के प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस फिल्म के माध्यम से उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना चाहते हैं। अबिद खान ने कहा कि वे इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ कलाकारों का चयन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी। ऑडिशन में शामिल हुए कलाकारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि उन्हें यह अवसर मिलने से उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here