भांकरोटा में एलपीजी गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट: पांच लोग जिंदा जले

0
456
Tanker filled with LPG gas blast in Bhankrota
Tanker filled with LPG gas blast in Bhankrota

जयपुर। राजधानी के भांकरोटा थाना इलाके के अजमेर रोड स्थित पुष्पराज पेट्रोल पंप के समीप आज सुबह एक एलपीजी गैस से भरे टैंकर में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में पांच लोग जिंदा जल गए और 30 से ज्यादा लोग झुलस गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं इस हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एसएमएस पहुंचे और डॉक्टर से घायलों की जानकारी ली । धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी।

इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और धमाके की आवाज़ काफी दूर तक सुनाई दी। जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए। जानकारी के अनुसार आग इतनी भयानक थी कि तीन सो मीटर के दायरे में कई वाहन इसकी चपेट में आ गए और जलकर राख हो गए। साथ ही घटनास्थल पर पांच लोग आग में जिंदा जल गए और कई वाहन चालक झुलस गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू किया। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने में जुटी रहीं।

अधिकारियों ने बताया कि हाईवे के नीचे से गुजर रही एलपीजी गैस पाइपलाइन को तुरंत बंद कराया गया ताकि आग को और फैलने से रोका जा सके। यह हादसा संभवतः टैंकर में तकनीकी खराबी के कारण हुआ है। हालांकि वास्तविक कारणों का पता जांच के बाद ही चल सकेगा। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और हाईवे पर यातायात रोक दिया गया है। यात्रियों को अन्य मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here