तानसेन समारोह आज से: संगोष्ठी में विचार रखेंगे विशेषज्ञ

0
298

जयपुर। जवाहर कला केंद्र और मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 100वें तानसेन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को सायं 3 से 4 बजे तानसेन केंद्रित संगोष्ठी होगी जिसमें प्रसिद्ध ध्रुवपद गायिका प्रो. डॉ. मधु भट्ट तैलंग, सुरबहार वादक डॉ. अश्विन दलवी और वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी व कला समीक्षक डॉ. राजेश व्यास विचार रखेंगे।

सायं 6 बजे से केन्द्र के रंगायन सभागार में वादन और गायन की प्रस्तुति होगी। पं. प्रवीण एवं चेताली शेविलकर वायलिन वादन की प्रस्तुति देंगे, रामेन्द्र सिंह सोलंकी तबले पर संगत करेंगे। डॉ. प्रवीण एवं श्रुतिशील उद्धव तबला वादन करेंगे उनके साथ पं. धर्मनाथ मिश्र हारमोनियम पर संगत करेंगे। विदुषी गौरी पठारे गायन करेंगी, तबले पर रामेन्द्र सिंह और हारमोनियम पर सुप्रिया जोशी संगत करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here