टाटा मोटर्स ने छोटी कमर्शियल गाडि़यों और पिकअप पर सबसे बड़े बोनान्‍ज़ा की घोषणा की

0
84
Tata Motors announces biggest bonanza on small commercial vehicles and pick-ups
Tata Motors announces biggest bonanza on small commercial vehicles and pick-ups

मुंबई। टाटा मोटर्स, भारत की नंबर 1 कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी, अपने स्मॉल कमर्शियल वाहन और पिक-अप (SCVPU) ग्राहकों के लिए त्योहारी खुशियां जल्दी ला रही है। ग्राहकों को जीएसटी कटौती का पूरा लाभ देने की घोषणा के बाद, कंपनी अब डीजल, पेट्रोल और बाय-फ्यूल वैरिएंट्स पर सभी मशहूर ब्रांड्स – ऐस, ऐस प्रो, इंट्रा और योद्धा पर 32-इंच एलईडी टीवी का निश्चित उपहार और अतिरिक्त उपभोक्ता लाभ प्रदान करेगी।

यह उपहार 65,000 रुपये तक हो सकते हैं। सीमित अवधि का यह ऑफर 22 सितंबर 2025 तक कराई जाने वाली बुकिंग पर वैध है, जिसमें गाड़ी की डिलीवरी 30 सितंबर 2025 तक पूरी होनी चाहिए। इतना ही नहीं, हाल ही में लॉन्च किया गया प्रो अब सिर्फ Rs. 3.67 लाख रुपये की अविश्‍वसनीय कीमत पर उपलब्ध है। इससे कारोबारियों के लिए टाटा के भरोसेमंद वाहन के साथ अपने व्यवसाय को शुरू करना या इसका विस्तार करना आसान हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here