टाटा मोटर्स ने Harrier.ev की प्रारंभिक कीमतों की घोषणा की

0
132
Tata Motors announces introductory prices for Harrier.ev
Tata Motors announces introductory prices for Harrier.ev

मुंबई। भारत की अग्रणी 4-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने Harrier.ev – भारत की सबसे शक्तिशाली स्वदेशी SUV की शुरुआती कीमतों की घोषणा की। इस SUV में ऐसे इनोवेशन शामिल हैं जो न सिर्फ इंडस्ट्री फर्स्ट हैं, बल्कि विश्व स्तर पर भी अग्रणी हैं। इसके साथ ही बैटरी पैक पर लाइफटाइम वारंटी जैसी सुविधा इसे लंबे समय तक भरोसेमंद बनाती है। Harrier.ev ने सुपरकार जैसी परफॉर्मेंस, हर रास्ते पर चलने की क्षमता, अत्याधुनिक तकनीक और शानदार आरामदायक अनुभव प्रदान करके खुद को भविष्य की अल्टीमेट SUV के रूप में स्थापित किया है।

Harrier.ev की बुकिंग 2 जुलाई से शुरू हो रही है। रियर-व्हील ड्राइव (RWD) वर्ज़नों की प्रारंभिक कीमतें 21.49 लाख से शुरू होती है। Harrier.ev एडवेंचर 65 की कीमत 21.49 लाख रुपये, एडवेंचर S 65 की कीमत 21.99 लाख रुपये, फियरलेस + 65 की कीमत 23.99 लाख रुपये, फियरलेस+ 75 की कीमत 24.99 लाख रुपये और एम्पॉवर्ड 75 की कीमत 27.49 लाख रुपये है।

Harrier.ev की प्रतिस्पर्धी कीमतों पर टिप्पणी करते हुए टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के चीफ कमर्शियल ऑफिसर श्री विवेक श्रीवास्तव ने कहा, “Harrier.ev के जरिये हम एसयूवी की असली क्षमता को सामने लाना चाहते हैं – सुपरकार जैसी परफॉर्मेंस, हर जगह जाने की क्षमता, अत्याधुनिक तकनीक और शानदार आराम। Harrier.ev की खास बात यह है कि यह यह सब कुछ ICE (इंटरनल कंबशन इंजन) वाहनों के बराबर कीमत पर उपलब्ध कराता है, और प्रदर्शन, तकनीक व सुरक्षा में उन्हें पीछे छोड़ देती है।

आज घोषित कीमतों के साथ, हम भारत में ई-मोबिलिटी को आगे बढ़ाने में एक बड़ा कदम उठा रहे हैं और पारंपरिक ICE वाहनों का एक सशक्त विकल्प पेश कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि Harrier.ev SUV एक नए युग की शुरुआत करेगी – जहां वाहन को चलाने वाली शक्ति नहीं, बल्कि उसकी शक्ति ही परिभाषा होगी।”

Harrier.ev की मुख्य बातें

● सुपरकार जैसे परफॉर्मंस को अनुभव करें

o डुअल मोटर सेटअप: आगे 158 PS (116 kW) और पीछे 238 PS (175 kW)

o डुअल-मोटर सेटअप से कुल टॉर्क: 504 Nm

o 0–100 किमी/घंटा की रफ्तार: सेगमेंट में बेस्ट 6.3 सेकंड में

● हर रास्ते पर चलने की SUV की क्षमता के साथ आपको मिलेगा-

o Quad Wheel Drive सिस्टम के साथ बेहतरीन ऑफ-रोड अनुभव

o 6 टेरेन मोड्स – किसी भी रास्ते पर आत्मविश्वास के साथ ड्राइव करें

o 540 डिग्री सराउंड व्यू – वाहन के चारों ओर और नीचे की झलक

● बेहतरीन तकनीक और लग्जरी, जैसी इससे पहले कभी नहीं मिली

o बेजोड़ लग्जरी और संयम, बेहतरीन सवारी और हैंडलिंग के लिए फ़्रीक्वेंसी डिपेंडेंट डंपिंग के साथ अल्ट्रा ग्लाइड सस्पेंशन की खासियत

o इसमें सैमसंग नियो QLED द्वारा संचालित हरमन द्वारा 36.9 सेमी (14.53″) सिनेमैटिक इंफोटेनमेंट स्क्रीन है, जो दुनिया का पहला नियो QLED ऑटोमोटिव डिस्प्ले है, JBL ऑडियो मोड और डॉल्बी एटमॉस के साथ JBL ब्लैक 10 स्पीकर सिस्टम – थिएटर मैक्स अनुभव के लिए

o ई-वैलेट ऑटो पार्क असिस्ट, डिजी एक्सेस डिजिटल की और ड्राइवपे के साथ आपको मिलेगी बेहतरीन सुविधा

● बैटरी पैक पर आजीवन वारंटी पेश की गई है, ताकि बेफिक्र होकर इलेक्ट्रिक व्हीकल का अनुभव मिल सके (*केवल पहले मालिक – निजी व्यक्तिगत ग्राहक के लिए)

● 75kWh बैटरी पैक से संचालित, ARAI प्रमाणित (P1+P2) रेंज 627 किमी (अनुमानित C75 रेंज 480 किमी – 505 किमी) देता है

● 15 मिनट के चार्ज के साथ 250 किमी तक की रेंज जोड़कर फास्ट चार्जिंग स्पीड का लाभ उठाएं

Harrier.ev ने अपने अत्याधुनिक फीचर्स से न केवल SUV सेगमेंट में नए मापदंड स्थापित किए हैं, बल्कि भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार को एक नई दिशा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here