टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक व्‍यवसायिक वाहनों के लिए देशभर में 25,000सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध कराए

0
83
Tata Motors makes available 25,000 public charging stations across the country for electric commercial vehicles
Tata Motors makes available 25,000 public charging stations across the country for electric commercial vehicles

मुंबई। भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज शून्य-उत्सर्जन मोबिलिटी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि की घोषणा की। अब पूरे देश में इलेक्ट्रिक छोटे व्यावसायिक वाहन ग्राहकों के लिए 25,000 से अधिक सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध हैं। ये चार्जर 150 से अधिक शहरों में रणनीतिक रूप से लगाए गए हैं, जिनमें दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। ये स्टेशन प्रमुख लॉजिस्टिक्स हब के पास स्थित हैं, जिससे लास्ट-माइल डिलीवरी ऑपरेटरों को अधिक रेंज का भरोसा, बेहतर संचालन क्षमता और बढ़ी हुई आय सुनिश्चित होती है।

टाटा मोटर्स ने चार्जिंग ढांचे को और तेज़ी से बढ़ाने के लिए 13 प्रमुख चार्जिंग ऑपरेटरों के साथ समझौते किए हैं। अगले 12 महीनों में साझेदारी के तहत 25,000 और सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। सभी मौजूदा और आगामी चार्जिंग लोकेशन अब फ्लीट एज प्लेटफ़ॉर्म पर दिखाई देंगे, जिससे ग्राहक रीयल-टाइम नेविगेशन और उपलब्धता देखकर आसानी से चार्जिंग कर सकेंगे।

समझौते जिन ऑपरेटरों के साथ किए गए हैं, उनमें शामिल हैं: ए प्लस चार्ज, एम्पवोल्ट्स, चार्जएमओडी, चार्ज ज़ोन, इलेक्ट्रिक फ्यूल, एन्वो द सस्टेनर, ईवी स्पॉट चार्ज, काज़म, निकोल ईवी, सोनिक मोबिलिटी, थंडरप्लस सॉल्यूशंस, वोल्टिक और जीयोन इलेक्ट्रिक।

टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के एससीवीपीयू के वाइस प्रेसिडेंट और बिज़नेस हेड, श्री पिनाकी हलदर ने कहा, “25,000 सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों का आंकड़ा पार करना हमारे लिए इलेक्ट्रिक कार्गो मोबिलिटी और उसके पूरे इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हमारे 10,000 से अधिक ऐस EV अब तक 6 करोड़ किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर चुके हैं।

इससे ग्राहकों और परिवहनकर्ताओं का इलेक्ट्रिक चार-पहिया वाणिज्यिक वाहनों पर विश्वास और मजबूत हुआ है। हाल ही में लॉन्च किए गए ऐस प्रो ईवी की उन्नत क्षमताएँ शहरी और अर्ध-शहरी डिलीवरी आवश्यकताओं को और अधिक प्रभावी ढंग से पूरा कर रही हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “हम केवल उच्च-प्रदर्शन वाले ई-कार्गो वाहनों के निर्माण पर ही नहीं, बल्कि चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार पर भी उतना ही ध्यान दे रहे हैं। भारत के अग्रणी चार्जिंग ऑपरेटरों के साथ यह सहयोग हमारे मजबूत सपोर्ट नेटवर्क बनाने और देशभर के उद्यमियों व परिवहनकर्ताओं के लिए लाभकारी, शून्य-उत्सर्जन लॉजिस्टिक्स उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

टाटा मोटर्स की ई-एससीवी लाइनअप में वर्तमान में ऐस प्रो ईवी, ऐस ईवी और ऐस ईवी 1000 शामिल हैं। इन्हें शहरी और अर्ध-शहरी मालवाहन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। विभिन्न लोड डेक कॉन्फ़िगरेशन और पेलोड विकल्पों के साथ ये वाहन लचीलापन प्रदान करते हैं। कठोर परीक्षणों से गुज़रे ये वाहन हर परिस्थिति में विश्वसनीयता और प्रदर्शन सुनिश्चित करते हैं।

ग्राहकों को उच्च अपटाइम और तेज़ टर्नअराउंड सुनिश्चित करने के लिए, टाटा मोटर्स ने पूरे भारत में 200 से अधिक समर्पित ईवी सपोर्ट सेंटर भी स्थापित किए हैं, जहाँ भरोसेमंद सेवा और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here